तू मेरी आवाज़ में कुछ इस तरह मुदगम हुआ I
हो सदा कोई मुझे लगती है तेरी ही सदा I
(mudgam - dissolve)
अपना चेहरा भी लगा है ग़ैर का चेहरा मुझे ,
जब कभी भी गौर से देखा है मैंने आइना I
इक कदम भी तुम जो बढ़ते मेरी जानिब जाने-जाँ ,
वस्ल की मंजिल में ढल जाता वफ़ा का रास्ता I
(vasl - milan)
क्या ज़रूरी था फरेबे-दोस्ती देना की वो ,
संगदिल था शौक था उसका दिलों को तोड़ना I
लौट कर आया है वो जब आखरी दम पर हूँ मैं ,
है निगाहे-नाज़ का पत्थर के बुत से सामना I
(nigahe-naaz - beautiful eyes)
No comments:
Post a Comment