इतना नाज़ ना कर अपने पर रूप ना रहे सदैव,
कीचड़ बनती उड़ती मिट्टी जब बरसे है मेघ I
नाज़ अपनी सीमा से बढ़कर खो देता आकर्षण,
तड़ित उगा देता है नभ में मेघों का संघर्षण I
मैं अपनी सीमा में बंदी तुम भी सीमा बाँधों,
भावों की परिभाषा सीखो अर्थों को मत लाँघो I
No comments:
Post a Comment